दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD वार्ड कमेटी चुनाव में कांग्रेस, AAP और BJP के उमीदवारों ने दाखिल किया नामांकन - MCD ward committee elections - MCD WARD COMMITTEE ELECTIONS

दिल्ली नगर निगम के वार्ड कमेटी चुनाव में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के उमीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव 4 सितंबर को होना है.

आम आदमी पार्टी के उमीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
आम आदमी पार्टी के उमीदवारों ने दाखिल किया नामांकन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2024, 4:17 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के पद पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही स्थायी समिति के सदस्यों के लिए भी नामांकन दाखिल किया गया है. नामांकन के मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद हैं.

वहीं, बीजेपी उम्मीदवारों ने भी चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत और योगेंद्र चंदौलिया मौजूद थे. हालांकि, सख्या बल कम होने की वजह से, एसपी सिटी जोन, करोल बाग जोन में भाजपा ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.

इससे पहले, आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम के जोनल कमेटी और स्थायी कमेटी के चुनावों को टालने की मांग करने वाली आम आदमी पार्टी के पार्षदों की याचिका खारिज कर दिया. जस्टिस पुरुषेंद्र कौरव की बेंच ने म्युनिसिपल सेक्रेटरी के नोटिस पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. याचिका आम आदमी पार्टी के चार पार्षदों तिलोत्तमा चौधरी, आशू ठाकुर, रमेश चंद्र और प्रेम चौहान ने दायर किया था.

शाहदरा साउथ जोन AAP कंडिडेट:

  • देवेंद्र: चेयरमैन
  • ज्योति रानी: स्टैंडिंग सदस्य
  • एडवोकेट प्रियंका गौतम: डिप्टी चेयरमैन

सेंट्रल जोन AAP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: हेमचंद गोयल
  • डिप्टी चेयरमैन: हेमा बोहरा
  • स्टैंडिंग सदस्य: पंकज गुप्ता

नरेलाAAP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: स्वेता खत्री
  • डिप्टी चेयरमैन: ऋतू
  • स्टैंडिंग सदस्य: मनीषा जसबीर

शाहदरा नार्थAAP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: प्रियंका सक्सेना
  • डिप्टी चेयरमैन: रौशन लाल
  • स्टैंडिंग सदस्य: छाया शर्मा

सेंट्रल जोन BJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: सुगंधा बिधूड़ी
  • डिप्टी: शरद कपूर
  • स्टैंडिंग सदस्य: राजपाल सिंह

शाहदरा साउथBJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: संदीप कपूर
  • डिप्टी चेयरमैन: संजीव सिंह
  • स्टैंडिंग सदस्य: नीमा भगत

शाहदरा नार्थ BJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: प्रमोद गुप्ता, तीसरी बार
  • डिप्टी चेयरमैन : रितेश
  • स्टैंडिंग सदस्य : सतपाल सिंह

साउथ जोनBJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: सूंदर सिंह
  • डिप्टी चेयरमैन : अनीता
  • स्टैंडिंग सदस्य : शिखा रॉय

नजफगढ़BJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन : अमित खड़खड़ी
  • डिप्टी चेयरमैन : सुनीता
  • स्टैंडिंग सदस्य : इंदरजीत सेहरावत

नरेला BJP कंडिडेट:

  • चेयरमैन: पवन कुमार सेहरावत
  • डिप्टी चेयरमैन : बबिता
  • स्टैंडिंग सदस्य : अंजू देवी

कांग्रेस शाहदरा नार्थकंडिडेट:

  • चेयरमैन : जारीफ
  • डिप्टी चेयरमैन : नाजिया
  • स्टैंडिंग सदस्य : सबिला बेगम

बता दें, 18 महीने की देरी के बाद दिल्ली नगर निगम में वार्ड कमेटी और स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव का बुधवार को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के मुताबिक, वार्ड कमेटी के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के साथ ही स्थायी समिति के सदस्य का चुनाव 4 सितंबर को होना है. इन चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details