नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली में सुनीता केजरीवाल के रोड शो से पहले आम आदमी पार्टी के कारकर्ताओं का धरना प्रदर्शन देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मी नगर इलाके में जेल का जवाब वोट से के नारे लगाए. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां इक्ट्ठा हुए और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारेबाजी की. इन कार्यकर्ताओं ने पीली टीशर्ट पहनी हुई हैं जिस पर लिखा है 'जेल का जवाब वोट' से. वहीं इनके हाथ में एक बड़ा पोस्टर भी है जिसे डिस्पले किया गया है.
पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार भी हुए शामिल
कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को जेल में डाला है जिसने दिल्ली के हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया. साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा कहा कि दिल्ली की जनता आने वाली 25 मई को अपना जवाब देगी.