नई दिल्लीः दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी हमेशा चुनावों से पहले मुख्य मुद्दों से दिल्ली वालों को गुमराह करने का काम करती हैं. अब 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की ज्वलंत जमीन से जुड़ी समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे को उठा कर अपनी नाकामियों और विफलता को छिपाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार, कुशासन व जनता की अनदेखी से दिल्ली बर्बाद हो गई है. दोनों दलों ने कभी दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों की घुसपैठ अथवा उनको बसाने संबंधी किसी तरह के बयान खुलकर सामने नहीं आए थे.
रोहिंग्याओं के सरकारी दस्तावेज कैसे हुए तैयार:देवेंद्र यादव ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इंटरव्यू में खुलेआम यह कहा कि दिल्ली में हमने रोहिंग्या शरणार्थियों को नहीं बसाया. लेकिन, वो इसकी जवाबदेही भी नहीं देते कि कैसे रोहिंग्याओं के सरकारी दस्तावेज तैयार हुए. भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों सरकारों के द्वारा ही इनके दस्तावेज बने और इन्हें ईडब्लूएस फ्लैट, सुरक्षा और सुविधाएं देने का मामला भी है. जहांगीरपुरी, खजूरी, ओखला, सीलमपुर सहित कई क्षेत्रों में अधिकतर बसे रोहिंग्या हैं, जिनको आम आदमी पार्टी ने सुविधाएं मुहैया करवायी हैं.
दिल्ली में विभिन्न समस्याओं के लिए BJP और AAP जिम्मेदार:देवेन्द्र यादव ने आगे कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी दिल्ली की 3 करोड़ से अधिक जनता की रोजी रोटी की समस्या है. महंगाई, बेरोजगारी, गंदा पानी, दुगनी चौगुनी दरों पर महंगी बिजली, प्रदूषण से कम होती लोगों की सांसें, यमुना में प्रदूषित पानी, भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली बर्बाद होती जा रही है. इसके अलावा स्वास्थ्य व्यवस्था और ध्वस्त कानून व्यवस्था को नजरअंदाज करके दोनों दल चुनावों से ठीक पहले जनता को भ्रमित कर रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा उठा रहे हैं.