नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी औप बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था कि उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं.
संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप समर्थकों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा ऐसे लोगों के वोट काटने का प्रयास कर रही है, जो 40-50 साल से यहां रह रहे हैं. चुनाव आयोग को इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए? भाजपा अब चुनावी घोटाले के जरिए दिल्ली जीतने की साजिश रच रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे."
भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप:संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों के वोट काटे गए हैं, वे खुद कह रहे हैं कि वे यहीं रह रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा का यह कदम भविष्य में और भी खतरनाक हो सकता है. भाजपा वाले यहां बुल्डोजर चलवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है.
चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग:संजय सिंह ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा, "भाजपा के इस कृत्य से न केवल लोकतंत्र को खतरा है, बल्कि यह गरीब और मेहनतकश लोगों के अधिकारों का भी हनन है, जिनका वोट कटवाया गया है. उन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं और वे अपने क्षेत्र में स्थायी निवासी हैं.