कुचामनसिटी. लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नागौर लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों में 'आओ बूथ चलें' अभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किए गए. लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह शिविर आयोजित किए गए.
शिविर में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण किया गया. वोटर लिस्ट में नाम और मतदान क्रमांक की जानकारी दी गई. वोटर हैल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप और नो योर कैंडिडेट ऐप के बारे में जानकारी देने वाली मार्गदर्शिका का भी वितरण किए गया. मतदाता भी अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे और उन्होंने मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका लेने के साथ मतदान करने के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस अवसर पर मतदाताओं को मतदान करने की शपथ भी उपस्थित बीएलओ टीम ने दिलाई.
पढ़ें:मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आओ बूथ चलें अभियान 7 और 14 अप्रैल को, वोटर्स को दी जाएगी ये जानकारी - Aao Booth Chale Campaign In Jaipur
बीएलओ शिंभुदयाल जोशी ने बताया कि इस दौरान आने वाली 19 अप्रैल को मतदान दिवस के अवसर पर मतदान केन्द्रों में पेयजल, बैठक और छाया आदि सुविधाओं तथा मतदाताओं की सहायता के लिए वोटर हैल्प डेस्क गठित किए जाने की जानकारी भी दी गई. साथ ही विशेष योग्यजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए वोलेंटियर्स की नियुक्ति, रैम्प, व्हील चेयर्स और परिवहन सुविधा की जानकारी तथा इन्हें प्राथमिकता से मतदान की सुविधा के बारे में भी जागरुक किया गया.
पढ़ें:शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग चलाएगा 'आओ बूथ चलें अभियान' - Lok Sabha Election 2024
पोस्टर का विमोचन: गौड ब्राह्मण महासभा कुचामनसिटी के द्वारा लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक व जन जागरण एवं मतदान संकल्प जागरूकता महा अभियान की शुरुआत की गई. जिला अध्यक्ष गिरिराज खरिट ने बताया कि मतदान जागरूकता महाअभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया एवं अभियान का संयोजक कमल कुमार गौड़ को बनाया गया. अभियान के तहत नावां विधानसभा क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में मतदान के लिए जन जागरण के माध्यम से सभी को संकल्प करवाना है. महा अभियान के तहत संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाएगा.