दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'विधानसभा चुनाव के लिए छुट्टी लेकर तैयारी में जुटें', कार्यकर्ताओं को केजरीवाल ने दिया वीडियो संदेश

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं के नाम एक संदेश जारी किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को दिया संदेश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Nov 8, 2024, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: फरवरी में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश के जरिए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से तन मन धन से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगने की अपील की. अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह छुट्टी लेकर कुछ महीने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएं. बाहर के कार्यकर्ता दिल्ली में अपने जानकारी व रिश्तेदार के यहां रुके और पार्टी के लिए प्रचार प्रसार का काम करें. अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी का नाम ना लेते हुए कहा कि यह लोग हमें हारने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे लेकिन हर हाल में हमें इन ताकतों को नहीं जितने देना है.

समर्थकों के लिए जारी किया संदेश

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं लंबे समय से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से बात करना चाह रहा था. जेल से रिहा होने के बाद मैंने कई बार सोचा कि आपसे बात करूं. कुछ लोगों से मिल पाया कुछ लोगों से नहीं मिल पाया इसके लिए माफी चाहता हूं. पिछले 2 साल से सबसे कठिन दौर से गुजरे हैं. भगवान अपने सबसे प्रिय शिष्यों की परीक्षा लेता है. भगवान कठिनाइयां भेज कर भविष्य की चुनौतियों के लिए मजबूत करते हैं. भगवान जब बहुत बड़ी कठिनाइयां भेजता है तो यह संकेत होता है कि भगवान आने वाले समय में आपसे बहुत बड़ा काम करवाने वाला है. इसलिए हमें कठिनाइयों से घबराना नहीं बल्कि बहादुरी से काम करना है. हमारी पार्टी ने बहुत ही बहादुरी और सूझबूझ से सारी कठिनाइयों का सामना किया है. हमें तोड़ने और खरीदने की बहुत कोशिश की गई लेकिन हम नहीं टूटे. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मजबूती से अब एक परिवार बन गए हैं. जब मैं कार्यकर्ताओं से मिलता हूं तो उनकी आंखों में अपने प्रति प्यार देखकर मैं भाव विभोर हो जाता हूं. अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं जानता हूं कि आप लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मैं भी आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं. मेरे और आपके इस रिश्ते को किसी की नजर ना लगे. हमें इस रिश्ते को अपनी ताकत बनाना है.

देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ताजा हवा का झोंका: आने वाले कुछ महीने में दिल्ली के विधानसभा चुनाव है. यह लोग इस बार विधानसभा चुनाव में हमें हारने के लिए सब कुछ करेंगे. हमें इन ताक़तों को किसी भी हाल में नहीं जीतने देना है. आजादी के 75 साल बाद इस राजनीति न जनता से जुड़े मुद्दों के बाद सुनी है. लोगों ने पहली बार राजनीति में स्कूल अस्पताल बिजली पानी सड़क जैसे मुद्दों की बात सुनी है. लोगों ने देखा कि सरकार ईमानदार हो जाए तो क्या कुछ नहीं हो सकता.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ताजा हवा का झोंका है इसे आगे बढ़ाना है. दिल्ली में हुए कामों को रुकने नहीं देना है इसे आगे बढ़ाना है. इसके साथ ही अभी और काम करने हैं. आम आदमी पार्टी देश की अकेली उम्मीद है. इस उम्मीद को कायम रखते हुए आगे बढ़ाना है. जरूरत पड़ने पर देश के लिए तन मन धन सब कुछ कुर्बान करने के लिए तैयारी रखो.

छुट्टी नहीं ले सकते तो घर बैठकर भी पार्टी के लिए करें काम: अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए हो सके तो कम से छुट्टी लेकर कुछ महीनो के लिए पूरी तरह प्रचार प्रसार में लग जाओ. बाहर के लोग दिल्ली में रह रहे अपने यार दोस्त या रिश्तेदार के यहां आ जाएं. दिल्ली में रहने कार्यकर्ता छुट्टी लेकर पूरा समय चुनाव में लगाएं. यदि पूरा समय नहीं दे सकते तो कुछ घंटे प्रतिदिन या हर हफ्ते दे दो. यदि इतना भी नहीं दे सकते तो अपने घर से कुछ घंटे दे दो. आपकी सुविधा के अनुसार हम काम बताएंगे.

हमें मुकद्दर भी संविधान से मिला: अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी कमजोरी महसूस हो या निराश नजर आए. मन में राम का नाम ले लेना. राम नाम में बहुत ताकत है मन को तुरंत शांति मिल. या जी भगवान में उनकी श्रद्धा हो उनका नाम ले लें. जब मैं जेल में था तब मैं बाबा साहब अंबेडकर के जीवन का काफी अध्ययन किया. मैं बाबासाहेब अंबेडकर के लिए कहना चाहता हूं कि रुतबा मेरे सर को तेरे संविधान से मिला है यह सम्मान भी तेरे संविधान से मिला है, औरों को जो मिला है वो मुकद्दर से मिला है. हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है. ना जिंदगी की खुशी ना मौत का गम जब तक है दम जय भीम कहेंगे हम.

Last Updated : Nov 8, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details