दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने 11 सीटों के लिए घोषित की प्रत्याशियों के नाम, 6 बाहरी को तवज्जो - ASSEMBLY ELECTION 2025

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की पीएसी की बैठक में उम्मीदवारों की घोषणा.

आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक
आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 21, 2024, 12:13 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 4:28 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस सूची में छह ऐसे नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या भाजपा छोड़कर ‘आप’ में शामिल हुए हैं. आप की तरफ से जारी उम्मीदवारों की सूची में छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने 3 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं. इनमें मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला है. किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया गया है. वहीं सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह ज़ुबैर चौधरी को टिकट दिया गया. आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में अनिल झा और सोमेश शौकीन का नाम शामिल है. अनिल झा ने रविवार (17 नवंबर) को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में ‘आप’ का दामन थामा था. ‘आप’ में शामिल होने से पहले वो भारतीय जनता पार्टी में थे. अनिल झा दो बार विधायक भी रह चुके हैं.

आप की पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम

दिल्ली में आप उम्मीदवार (GFX ETV)

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक दोपहर 12 बजे के बाद शुरू हुई थी. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हुई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम को फाइनल करने को लेकर चर्चा की गई.

इससे पहले भी आम आदमी पार्टी प्रत्येक चुनाव में प्रत्याशियों का नाम सबसे पहले जारी करती रही है. ताकि वह अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू कर सकें. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी में कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शामिल हुए हैं इसके पूरे आसार है कि इनमें से कुछ को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया जाए. आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पीएसी मीटिंग बुलाई जाने की पुष्टि की है और कहा है कि यह मीटिंग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी.

ये भी पढ़ें:

Delhi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर केजरीवाल ने शाम 5 बजे बुलाई AAP की बैठक

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की इससे पहले हुई मीटिंग में पार्टी के तीन बड़े नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन हिस्सा नहीं ले पाए थे. लेकिन इस बार पार्टी के सभी शीर्ष नेता बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा मीटिंग में शामिल होने वालों में राघव चड्ढा, भगवंत मान, आतिशी, संदीप पाठक, गोपाल राय के नाम प्रमुख हैं.

आम आदमी पार्टी की पीएसी के मेंबर -

  1. अरविंद केजरीवल
  2. मनीष सिसोदिया
  3. संजय सिंह
  4. दुर्गेश पाठक
  5. आतिशी
  6. गोपाल राय
  7. इमरान हुसैन
  8. राघव चड्ढा
  9. राखी बिडलान
  10. पंकज गुप्ता
  11. एनडी गुप्ता

ये भी पढ़ें:

DTC कर्मचारियों ने खत्म की हड़ताल, दिल्ली में फिर बसों ने पकड़ी रफ्तार

राष्ट्रपति चुनाव 2022 : यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी आम आदमी पार्टी

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठक, सीट बंटवारे को लेकर हुई बात

Last Updated : Nov 21, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details