नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक अजय दत्त ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्या बताते हुए अपना निजी दुखड़ा भी विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सुनाया. कहा कि दिल्ली की लचर कानून व्यवस्था के बारे में सुनता तो था, लेकिन अब सामना करना पड़ रहा है. अंबेडकर नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक ने कहा कि उनके घर पर एक धमकी भरा कॉल आया था. इसमें कहा गया कि पत्नी और बच्चों को मार दिया जाएगा.
विधायक अजय दत्त ने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि यह क्या हो रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर से की. 17 फरवरी को डीसीपी साउथ को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. दिल्ली पुलिस के कोई भी अधिकारी अभी तक न ही संपर्क किया, ना ही कोई पूछताछ की.