नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने को लेकर AAP भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रामक है. लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी ने जेल का जवाब वोट से अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत लोगों से AAP को वोट देकर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने की अपील की गई है. पार्टी कार्यालय समेत दिल्ली में जगह-जगह जेल का जवाब वोट से पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
AAP के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने बताया कि इस अभियान के तहत हम एक-एक घर जाकर बात करेंगे और उन्हें समझाएंगे. इस पूरे संघर्ष को हम अब वोट में बदलेंगे. लोकसभा चुनाव से हटाने के लिए अरविंद केजरीवाल को षड्यंत्र करके जेल में डाल दिया गया. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश की जनता के लिए संघर्ष करते काटा है. सरकार बनने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हर परिवार की खुशी के लिए काम किया. बच्चों की शिक्षा, अच्छा इलाज, पानी सबकी व्यवस्था की, बिजली मुफ्त कराई. महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा की व्यवस्था कराई, अब विधानसभा के यह प्रस्ताव पास किया है कि महिलाओं को प्रति महीने हजार रुपये मिले. अरविंद केजरीवाल ने अपना धर्म तो ईमानदारी से निभाया है. अब ये जिम्मेदारी दिल्लीवालों पर है.
पाठक ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव से हटाने के लिए सीटिंग मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जब से केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब से दिन रात दिल्ली के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. अगर केजरीवाल नहीं रहेंगे तो अच्छे स्कूल अच्छे अस्पताल कहां से होंगे. जेल का जवाब वोट से अभियान की शुरुआत की जा रही है. इस अभियान के तहत अपने सीने की आग को सीने में दबा के रखना है और उनको जेल का जवाब वोट से देना है. पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगे और इस संघर्ष को अभियान में बदलेंगे.