नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने रामनवमी के दिन बुधवार को रामराज्य की अवधारणा पर एक वेबसाइट को लांच किया. आपका रामराज्य डॉट काम पर जाकर लोग आम आदमी पार्टी किस तरह रामराज्य की अवधारणा पर काम कर रही है इसे देख सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस वेबसाइट को इसलिए लांच किया है, जिससे लोग उनकी पार्टी के कामों को देखे. बेवसाइट पर दिल्ली, पंजाब राज्य में राम राज्य की अवधारणा पर क्या काम हुए है इसके बारे में बताया गया है. वहीं गुजरात और गोवा में उनके विधायकों ने क्या काम किया है उसको भी दिखाया गया है.
दिल्ली के शिक्षा व स्वास्थ्य के मॉडल की तारीफ:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, प्रभु श्रीराम की नवमी के मौके पर आपका रामराज्य वेबसाइट को लांच किया गया. आम आदमी पार्टी की रामराज्य को लेकर क्या अवधारणा है. अरविंद केजरीवाल ने रामराज्य को सच करने के लिए दिल्ली में अद्भुत काम करके दिखाया है. पहली रामनवमी है जब अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं. वह जेल में हैं और संदेश भेजते रहते हैं. उन्हें झूठे बयानों के आधार पर आज जेल में डाल दिया गया है. पीएम मोदी के मन में बदले की भावना है कि अरविंद केजरीवाल जो कर रहे हैं वह नहीं कर सकते.
दुनिया में हो रहा केजरीवाल का नाम:केजरीवाल शिक्षा, चिकित्सा, मुफ्त सफर, महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की बात कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसा काम करके दिखाया. दुनिया में नाम हो रहा है. अब अमेरिका वाले कहते हैं केजरीवाल से सीखो. आजादी के बाद पहली सरकार है, जिसने फ्री बिजली पानी, महिलाओं का मुफ्त सफर दिया. फिर भी मुनाफे का बजट पेश किया. अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च करो. पीएम मोदी कहते है कि जनता का पैसा चंद दोस्तों पर खर्च करो. जो लोग हमारे राम राज्य मॉडल को देखना चाहते हैं. वह वेबसाइट पर जरूर जाएं.
भगवान राम से की केजरीवाल की तुलना:दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि रघुकुल रीति सदा चलि आई प्राण जाए पर वचन न जाई. इससे प्रेरणा लेकर अरविंद केजरीवाल पिछले नौ साल से काम में लगे हैं. भगवान श्रीराम ने 14 साल वन में रहकर अपना वचन निभाया. अरविंद केजरीवाल भी संघर्ष कर रहे हैं. आज झूठे मुकदमे में उन्हें फंसाया गया है. वह जेल से संदेश भेजते हैं कि दिल्ली में स्कूल, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था ठीक रखें. वह यह नहीं कहते है उन्हें बाहर निकालने के लिए काम करो. क्योंकि दिल्ली को वह अपना परिवार मानते है. आपका रामराज्य वेबसाइट पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहीदों के सम्मान आदि के लिए दिल्ली और पंजाब में जो काम किया है. उसे देख सकें और काम को देखकर वोट करें.