दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले AAP ने लॉन्च किया 'रामराज्य वेबसाइट', संजय सिंह ने गिनाईं उपलब्धियां - AAP launches Ramrajya website - AAP LAUNCHES RAMRAJYA WEBSITE

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज एक वेबसाइट लॉन्च किया है. वेबसाइट को राम राज्य की थिम पर तैयार किया गया है. जिसमें आपको आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली और पंजाब में किए गए काम का लेखा-जोखा देखने को मिलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 17, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने रामनवमी के दिन बुधवार को रामराज्य की अवधारणा पर एक वेबसाइट को लांच किया. आपका रामराज्य डॉट काम पर जाकर लोग आम आदमी पार्टी किस तरह रामराज्य की अवधारणा पर काम कर रही है इसे देख सकते हैं. आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले इस वेबसाइट को इसलिए लांच किया है, जिससे लोग उनकी पार्टी के कामों को देखे. बेवसाइट पर दिल्ली, पंजाब राज्य में राम राज्य की अवधारणा पर क्या काम हुए है इसके बारे में बताया गया है. वहीं गुजरात और गोवा में उनके विधायकों ने क्या काम किया है उसको भी दिखाया गया है.

दिल्ली के शिक्षा व स्वास्थ्य के मॉडल की तारीफ:आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, प्रभु श्रीराम की नवमी के मौके पर आपका रामराज्य वेबसाइट को लांच किया गया. आम आदमी पार्टी की रामराज्य को लेकर क्या अवधारणा है. अरविंद केजरीवाल ने रामराज्य को सच करने के लिए दिल्ली में अद्भुत काम करके दिखाया है. पहली रामनवमी है जब अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं. वह जेल में हैं और संदेश भेजते रहते हैं. उन्हें झूठे बयानों के आधार पर आज जेल में डाल दिया गया है. पीएम मोदी के मन में बदले की भावना है कि अरविंद केजरीवाल जो कर रहे हैं वह नहीं कर सकते.

दुनिया में हो रहा केजरीवाल का नाम:केजरीवाल शिक्षा, चिकित्सा, मुफ्त सफर, महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की बात कर रहे हैं. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसा काम करके दिखाया. दुनिया में नाम हो रहा है. अब अमेरिका वाले कहते हैं केजरीवाल से सीखो. आजादी के बाद पहली सरकार है, जिसने फ्री बिजली पानी, महिलाओं का मुफ्त सफर दिया. फिर भी मुनाफे का बजट पेश किया. अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि जनता का पैसा जनता के लिए खर्च करो. पीएम मोदी कहते है कि जनता का पैसा चंद दोस्तों पर खर्च करो. जो लोग हमारे राम राज्य मॉडल को देखना चाहते हैं. वह वेबसाइट पर जरूर जाएं.

भगवान राम से की केजरीवाल की तुलना:दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि रघुकुल रीति सदा चलि आई प्राण जाए पर वचन न जाई. इससे प्रेरणा लेकर अरविंद केजरीवाल पिछले नौ साल से काम में लगे हैं. भगवान श्रीराम ने 14 साल वन में रहकर अपना वचन निभाया. अरविंद केजरीवाल भी संघर्ष कर रहे हैं. आज झूठे मुकदमे में उन्हें फंसाया गया है. वह जेल से संदेश भेजते हैं कि दिल्ली में स्कूल, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था ठीक रखें. वह यह नहीं कहते है उन्हें बाहर निकालने के लिए काम करो. क्योंकि दिल्ली को वह अपना परिवार मानते है. आपका रामराज्य वेबसाइट पर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, शहीदों के सम्मान आदि के लिए दिल्ली और पंजाब में जो काम किया है. उसे देख सकें और काम को देखकर वोट करें.

रामराज्य में किसी को नहीं होती कोई समस्या:दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राम राज्य का मतलब जिसके अंदर किसी को कोई समस्या न हो. रामराज्य में किसी को मानसिक व दैहिक कष्ट नहीं था. सभी लोग अपने अपने धर्म का पालन करते थे. कोई भेदभाव नहीं था. सभी खुश थे. अरविंद केजरीवाल जब अपने दिल्ली और पंजाब मॉडल के बारे में कहते हैं तो इसी माडल की बात करते हैं.

यह भी पढ़ें-आतिशी की चिट्ठी पर LG वीके सक्‍सेना का पलटवार, CM केजरीवाल को लिखा 'ओपन लेटर'

हमारा गुनाह ये है कि हम काम की राजनीति करते है:आप नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी का सिर्फ एक गुनाह है कि हम काम की राजनीति करते हैं. इसलिए हमें फर्जी मुकदमों में परेशान किया जाता है. फिर भी हम काम कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल खुद बता चुके हैं कि राम राज्य से प्रेरणा लेकर काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में हम काम के दम पर वोट मांगेंगे. लोग आपका रामराज्य डाट काम पर देख सकते हैं.

दिल्ली, पंजाब में सरकार ने क्या काम किया है. गोवा व गुजरात में पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने क्या विशेष काम किया है. इसे बताया गया है. विभिन्न वीडियो डाले गए हैं. लोगों के समक्ष जो काम पहुंचा है उसी की वीडियो डाली गई है. कोई राजनीतिक बयानबाजी के वीडियो नहीं डाले गए हैं. हम चाहते हैं की लोकसभा चुनाव से पहले लोग रामराज्य के काम को देखें.

यह भी पढ़ें-कन्हैया कुमार को मिला JNU का साथ, छात्रसंघ अध्यक्ष धनजंय ने बताया कुछ ऐसा होगा जीत का फॉर्मूला

ABOUT THE AUTHOR

...view details