दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल ने हरियाणा और दिल्ली में अनुभवी नेताओं पर लगाया दांव, जानिए AAP कैंडिडेट के बारे में - लोकसभा चुनाव 2024ः

Lok Sabha elections 2024: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के चार और हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. आप द्वारा घोषित प्रत्याशियों में दिल्ली की सीटों पर तीन प्रत्याशी विधायक हैं तो एक प्रत्याशी पूर्व सांसद हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में...

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Feb 27, 2024, 10:33 PM IST

नई दिल्लीः आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसके तहत मंगलवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से में आई हरियाणा की एक और दिल्ली की चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया. AAP की आज हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक में सभी प्रत्याशियों के नाम तय किए गए. तीन सीटों पर घोषित प्रत्याशी मौजूदा विधायक हैं, जबकि एक सीट पर घोषित प्रत्याशी पूर्व सांसद हैं. वहीं, हरियाणा की एक कुरुक्षेत्र सीट पर घोषित प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता हैं. ऐसे में आइए जानते हैं AAP के प्रत्याशियों के बारे में...

पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट:इस लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने कोंडली (सुरक्षित) सीट से विधायक कुलदीप कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है. कुलदीप कुमार 2020 में AAP के टिकट पर पहली बार विधायक चुने गए थे. इससे पहले वह 2017 के निगम चुनाव में कल्याणपुरी वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुए थे. कुलदीप को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी माना जाता है. सिसोदिया ने ही पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से दो बार के तत्कालीन विधायक मनोज कुमार का टिकट काटकर कुलदीप को टिकट दिया था.

नई दिल्ली लोकसभा सीट:इस लोकसभा सीट से AAP ने अपने मालवीय नगर विधानसभा से लगातार तीन बार के विधायक सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है. भारती 49 दिन की केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं. मौजूदा समय में वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं. भारती को केजरीवाल का खास माना जाता है. खिड़की एक्सटेंशन में कुछ साल पहले शराब की अवैध बिक्री को लेकर झुग्गियों में छापेमारी को लेकर वह चर्चा में आए थे.

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट:आम आदमी पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से तुगलकाबाद विधानसभा से लगातार दो बार के विधायक सहीराम पहलवान को उम्मीदवार बनाया है. सहीराम ने तुगलकाबाद सीट को भाजपा के मौजूदा सांसद रमेश बिधूड़ी के सांसद चुने जाने के बाद बीजेपी से छीन लिया था. रमेश बिधूड़ी भी तुगलकाबाद से दो बार विधायक रह चुके हैं. अबकी बार भाजपा से टिकट मिलने पर बिधूड़ी का मुकाबला सहीराम पहलवान से हो सकता है.

ETV GFX

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट:इस सीट से AAP ने कांग्रेस से दो बार सांसद रहे महाबल मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है. महाबल मिश्रा 2022 दिसंबर में निगम चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इसके बाद से उन्हें पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से मजबूत दावेदार माना जा रहा था. महाबल मिश्रा का बेटा विनय मिश्रा द्वारका सीट से आप का मौजूदा विधायक है. महाबल मिश्रा की पूर्वांचल मतदाताओं में अच्छी पकड़ मानी जाती है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट:इस सीट से आम आदमी पार्टी ने अपने पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. सुशील गुप्ता आम आदमी व्यापारी संगठन के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं. वह हरियाणा के ही रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से दिल्ली में बसे हुए हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने सुशील गुप्ता को जब राज्यसभा नहीं भेजा था तभी से उनका लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था. इस सीट से भाजपा के नायब सिंह सैनी हरियाणा के जो प्रदेश अध्यक्ष हैं वह सांसद हैं.

Last Updated : Feb 27, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details