हरियाणा

haryana

आम आदमी पार्टी ने जारी की नौ उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट, अब तक 29 प्रत्याशियों का किया ऐलान - Aam Aadmi Party Candidate List

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 10, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Sep 10, 2024, 12:19 PM IST

Aam Aadmi Party Candidate List: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी की है. जानें किस उम्मीदवार को कहां से टिकट मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी है. सोमवार को कांग्रेस से गठबंधन की चर्चा के बीच आप पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. अब आम आदमी पार्टी हरियाणा की 90 में से 29 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी: दूसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने सढौरा से रीता बामनिया, थानेसर से कृष्ण बजाज, इंद्री से हवा सिंह, रतिया से मुख्तियार सिंह बाजीगर, आदमपुर से भूपेंद्र बेनिवाल, बरवाला से छत्रपाल सिंह, बावल से जवाहरलाल, फरीदाबाद से परवेश मेहता और तिगांव से आबेश चंदेला को टिकट दिया है.

पहली लिस्ट में घोषित किए थे 20 उम्मीदवार: सोमवार को जारी पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने अनुराग ढांडा को कलायत से टिकट दिया है. इसके अलावा नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, पूंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंडा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समालखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रानियां से हैप्पी रानियां, भिवानी से इंदु शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.

इसके अलावा आप पार्टी ने महम सीट से विकास नेहरा, रोहतक से बिजेंदर हुड्डा, बहादुरगढ़ से कुलदीप चिकारा, बादली सीट से रणबीर गुलिया, बेरी सीट से सोनू अहलावत शेरिया, महेंद्रगढ़ से मनीष यादव, नारनौल सीट से रविंद्र मटरू, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, सोहना से धर्मेंद्र खटाना और बल्लभगढ़ सीट से आम आदमी पार्टी ने रविंद्र फौजदार को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन, कलायत से चुनाव लड़ेंगे अनुराग ढांडा - AAP CANDIDATES LIST FOR HARYANA

Last Updated : Sep 10, 2024, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details