छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आधार सेवा केंद्र के संचालकों का हड़ताल, पंजीयन कार्य होगा प्रभावित - AADHAAR REGISTRATION AFFECTED

छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति का धमतरी में कल से हड़ताल शुरू होगा. इस वजह से जिले में आधार सेवा केंद्र का काम प्रभावित होगा.

Aadhaar Registration Affected
हड़ताल से आधार पंजीयन कार्य होगा प्रभावित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 11:03 PM IST

धमतरी : छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का ऐलान किया है. इस वजह से जिले गुरुवार से सभी आधार सेवा केंद्र के संचालक हड़ताल करने वाले हैं. UIDAI के नए गाइडलाइंस का समिति विरोध कर रही है. धमतरी में लगभग 70 आधार सेवा केंद्र है, जहां के कामकाज इस आंदोलन के चलते प्रभावित होंगे.

आधार पंजीयन कार्य होगा प्रभावित :छत्तीसगढ़ के आधार सेवा केंद्र के संचालक 18 नवंबर से 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल पर जा रहे हैं, लेकिन धमतरी जिले में 14 से ही हड़ताल शुरु हो रही है. अब आधार सेवा केंद्र बंद होने से लोगों को अपने आवश्यक कार्य के लिए भटकना पड़ सकता है. ऑनलाइन कई कार्यों के लिए लोगों को आधार सेवा केंद्र जाना पड़ता है. लेकिन कुछ दिनों तक जिले के आधार सेवा केंद्र बंद रहेंगे, जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

हड़ताल से आधार पंजीयन कार्य होगा प्रभावित (ETV Bharat)

अपना चॉइस सेंटर छोड़कर सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कार्य करते हैं, जो अन्य परिसर में होता है. इससे उनके चॉइस सेंटर का कार्य प्रभावित हो रहा है. आधार आपरेटरों को शिविरों में भेजा जाता है. यदि किसी की दुघर्टना हो जाती है तो उसे मुआवजा नहीं मिलता है. 50 लाख तक का ऑपरेटर और उनके मशीनों का बीमा शासन करें. समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर छत्तीसगढ़ स्तर पर 18 से 3 दिन की सांकेतिक हड़ताल की जाएगी. : शेषनारायण साहू, प्रदेश अध्यक्ष, छग आधार सेवा समिति

आधार सेवा समिति के हड़ताल की वजह : बुधवार को आधार सेवा समिति के लोग एसडीएम और कलेक्टोरेट पहुंचे और सीईओ चिप्स के नाम ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया गया है कि आधार ऑपरेटर चिप्स एंजेसी के अंतर्गत पिछले 7 सालों से लगातार आधार पंजीयन और अपडेशन का काम कर रहे हैं. समय समय पर शासन और युआईडीएआई के दिए गए गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. अब नई गाइडलाइन के अनुसार सभी आधार केंद्रों को शासकीय परिसर में संचालित करना है.

नई गाइडलाइन का किया विरोध : कई लोगों को शासकीय परिसर ही नहीं मिल पाया है. नई गाइडलाइन के आधार पर केंद्रों में आधार किट (लैपटॉप, फिंगर स्लैब, आईरिस, फोकस लाइट, कैमरा, जीपीएस) चिप्स के द्वारा मुहैया कराई जाएगी. जानकारी के अनुसार चिप्स के पास ऐसी कोई किट नहीं है. ऐसी स्थिति में कार्य बंद होने के कगार पर है. आधार में कार्य कर रहे भी आधार संचालक, जिनका नए और अनिवार्य अपडेट का कमिशन भुगतान दिसंबर 2022 तक किया गया था. लेकिन उसके बाद आज तक कोई भी भुगतान नहीं मिला है. धमतरी जिले का 50 लाख से अधिक बकाया है.

बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो
जनजाति गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
आग लगने से धान की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details