उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की आईडी पर बरेली में बनाए जा रहे थे फर्जी आधार आयुष्मान कार्ड, दो गिरफ्तार - fake Aadhaar Ayushman card

छत्तीसगढ़ की आईडी पर बरेली में फर्जी तरीके से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे थे. पुलिस ने छापा मारते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
फर्जी आधार आयुष्मान कार्ड बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2024, 1:57 PM IST

बरेली: जिले के विशारतगंज थाने की पुलिस ने छत्तीसगढ़ राज्य के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आधार कार्ड बनाने वाली रजिस्टर्ड मशीन से फर्जी थम्ब क्लोन बनाकर गलत तरीके से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बना रहे थे. पुलिस ने उनके पास से 80 आधार कार्ड, 27 आयुष्मान कार्ड सहित तमाम अन्य दस्तावेज और उपकरण बरामद किए हैं.

विशारतगंज थाने की पुलिस को सूचना मिली, कि कस्बे में वैभव इंटरनेट कम्युनिकेशन सेंटर पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने का गोरख धंधा चल रहा है. क्षेत्राधिकार आंवला नीलेश मिश्रा ने बताया, कि सूचना मिलते ही मंगलवार की रात पुलिस ने वैभव इंटरनेट और कम्युनिकेशन सेंटर पर छापा मारा.

इसे भी पढ़े-रामनगरी अयोध्या में बेची जा रही थीं कीड़े लगीं मिठाइयां; रक्षाबंधन में खपाने की थी तैयारी, नष्ट कराई गईं - Rotten sweets seized in Ayodhya

इस दौरान पुलिस ने देखा कि सेंटर पर मौजूद आशीष कुमार मित्तल औरउसका साथी सूरज फर्जी तरीके से छत्तीसगढ़ राज्य के दूसरे व्यक्ति के नाम आधार कार्ड बनाने वाली रजिस्टर्ड मशीन को फर्जी थम्ब क्लोन बनाकर गलत तरीके से चला रहे थे. आरोपी फर्जी तरीके से आयुष्मान कार्ड भी बना रहे थे. आशीष मित्तल और उसका साथी सूरज चंद पैसों के लालच में छत्तीसगढ़ की आईडी से अपना गोरख धंधा चल रहे थे. फिलहाल, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियो के पास से 11 पासबुक, 7 चैकबुक, 4 क्लोनथम्ब, 80 आधार कार्ड, 27 आयुष्मान कार्ड, 130 छायाप्रति आधार केवाईसीफार्म, 2 पैनकार्ड, 3 एटीएमकार्ड, 1 एसबीआई ग्रीनरेमिटकार्ड, एक पुलिन्दा कैश 6330 रुपये, 1 निर्वाचनकार्ड, 1ड्राइविंगलाइसेंस, 4 लैपटॉप, 7 प्रिन्टर, 1 स्कैनर, 2 टीएफटी, 1 सीपीयू, 2 की-बोर्ड, 1 थम्ब क्लोनमेकिंग मशीन, 1 थम्ब कम आईरिसमशीन, 1 लेमीनेशन मशीन, 3 आईरिस मशीन, 4 मोबाइल, 2 पैनड्राइव, 3 वाईफाई राउटर, 2 थम्बस्कैनर, 1 वायरकनेक्टर, 2 वैबकेमरा, 1 हार्डडिस्क, 4 रबर स्टाम्प, बरामद किया है. क्षेत्राधिकार आंवला नीलेश मिश्रा ने कहा, किआरोपियों के विरूद्ध विधीक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-पिज्जा शॉप में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में पुरुष और महिला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details