राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खैरथल में युवक पर जानलेवा हमला, अगवा कर ले गए थे खेतों में - kidnapping in khairthal - KIDNAPPING IN KHAIRTHAL

खैरथल जिले के एक गांव में आपसी लेन-देन के मामले को लेकर कुछ लोगों ने अपने ही गांव के एक युवक का अपहरण किया और उसके साथ जबरदस्त मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी.

kidnapping in khairthal
युवक का अपहरण व जानलेवा हमला (photo etv bharat khairthal)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 1, 2024, 2:21 PM IST

खैरथल. जिले के कोटकासिम में जोड़ियां गांव में 24 जून को एक युवक को गांव के ही लोग जबरन खेतों में ले गए और उसके साथ जोरदार मारपीट की. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया.

कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने बताया कि क्षेत्र के जोड़ियां गांव के रहने वाले युवक लोकेश कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि एक सप्ताह पहले की घटना है. वह अपने घर पर बैठा था. तभी गांव के रहने वाले सतवीर, ललित, हरी प्रसाद, प्रशांत कुमार, नितिन और जितेंद्र मेरे घर पर आए और कहा कि हम लोग आपके मकान के बाहर खड़े हैं. घर से बाहर आओ, कुछ काम है.

पढ़ें: RPS के डॉक्टर पति की होटल में हुई झड़प मारपीट तक पहुंची, मुकदमा दर्ज

कोटकासिम थाना प्रभारी ने बताया कि इस पर वह घर से बाहर आया तो आरोपी लोग लोकेश को जबरन गाड़ी में पटककर गांव के बाहर ले गए और गाड़ी से नीचे उतार कर लाठी डंडों से मारपीट की. आरोपियों ने जेब में रखे 15 हजार रुपए भी निकाल लिए. आरोपियों में से एक सतवीर ने देशी कट्टा कनपटी पर लगाकर कहा कि हम लोग तेरे से डेढ़ लाख रुपए मांगते हैं. उसके बाद आरोपी लोकेश को वापस घर के बाहर पटक गए और धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो उसे परिवार सहित मार देंगे.

मारपीट की घटना से सहमा परिवार: इस घटना से लोकेश और उसके परिजन बुरी तरह सहम गए. लोकेश को उसके परिजनों ने जयपुर में भर्ती कराया. लोकेश ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोटकासिम थाना प्रभारी नंदलाल जांगिड़ ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details