उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फ्लैट में लगी आग, जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत - FIRE BROKE OUT IN FLAT HARIDWAR

हरिद्वार में बुधवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. फ्लैट में आग लगने की वजह से युवक की मौत हो गई.

Etv Bharat
घटना स्थल की तस्वीर. (PHOTO- Fire Service Uttarakhand Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2025, 1:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 2:44 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बड़ी दुर्घटना हो गई. जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को फ्लैट में भीषण आग लग गई थी. फ्लैट में आग लगने से अंदर मौजूद युवक काफी डर गया था और अपनी जान बचाने के लिए वो तीसरी मंजिल से कूद गया था. तीसरी मंजिल से कूदने के कारण युवक को गंभीर चोटें आई. युवक को तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि नक्षत्र वाटिका निकट रानीपुर झाल भूमानंद अस्पताल के पीछे कॉलोनी में बने तीन मंजिला भवन में आग लग गई है. आग से बचने के लिए एक व्यक्ति तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जानकारी जुटाने पर पता चला कि सोनू सिंह (36) पुत्र श्यामवीर निवासी नक्षत्र वाटिका फ्लैट नंबर 57 की तीसरी मंजिल से नीचे कूदने के कारण कूल्हे, चेस्ट व शरीर के अन्य जगह की हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घायल सोनू सिंह को उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है. मौके पर पड़ताल की गई है. प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आई है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Jan 16, 2025, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details