बूंदी.जिले के रजलावता के पास शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रही 17 वर्षीय युवती को राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी गई. सूचना पर नगर फोर्ट, नैनवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर उप जिला चिकित्सालय नैनवां पहुंचाया. जहां पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया. पिता ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की पुलिस को रिपोर्ट सौंपी. पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया.
मृतका के पिता मोती शंकर नागर ने बताया कि पुत्री लक्ष्मी नागर उम्र 17 वर्ष 14 मई को रजलावता में किसी शादी समारोह में शिरकत करने गई थी. वापस लौटते समय वह रोड के साइड में खड़ी थी. तभी अचानक अज्ञात वाहन चालक ने बालिका को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवती की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद ज्योति के पिता मोती शंकर नगर भी मौके पर पहुंचे और युवती की शिनाख्त की.