हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अचानक गिरा युवक और...हो गई रहस्यमय तरीके से मौत - Shimla News - SHIMLA NEWS

राजधानी शिमला के लोअर बाजार में एक 32 साल का युवक गिर गया और उसकी मौत हो गई. युवक को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पढ़ें पूरी खबर...

YOUTH DIES IN SHIMLA
सांकेतिक तस्वीर.

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 12:22 PM IST

शिमला:राजधानी शिमला में एक हफ्ते के अंदर 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है. ताजा मामले में शिमला में एक युवक की चक्कर आने के कारण गिर जाने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक शिमला के लोअर बाजार में इस युवक को अचानक चक्कर आया, जिससे वह गिर गया. युवक को गिरा देख लोगों ने उसे उठाने की कोशिश की और परिजनों को सूचित किया.

32 साल थी युवक की उम्र

परिजन इसे उपचार के लिए IGMC ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है. मृतक की पहचान विनय मल्होत्रा पुत्र विनोद कुमार मल्होत्रा निवासी कमल निवास राम बाजार शिमला के तौर पर हुई है. इस युवक की उम्र 32 साल थी. एसपी संजीव गांधी ने बताया कि एक लोअर बाजार में एक युवक के अचानक गिर जाने से मौत हो गई है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का पता लगेगा. मामले में जांच की जा रही है.

पहले भी आ चुके हैं संदिग्ध अवस्था में मौत के मामले

गौरतलब है कि बीते कल भी शिमला के शांकली क्षेत्र में स्कूल के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है, लेकिन अभी मृतक की पहचान नहीं हो पा रही है. वहीं, बीते दिनों भट्टाकुफर में एक व्यक्ति का शव मिला था जो 3 दिन से लापता था. जिसमें संजय सागर निवासी भट्टाकुफर उम्र 48 साल की तीन दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जो 23 मार्च को भट्टाकुफर के पास शव मिला था. वहीं, 19 मार्च को थाना बालूगंज के अंतर्गत गांव रामपुरी क्योंथल में राजकुमार पुत्र कृष्ण दास उम्र 48 साल घर में बेहोशी की हालत में मिला. जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने इस मृत घोषित किया.

एक अन्य 20 मार्च को थाना सदर के अंतर्गत पुराना बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर 45/50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पाया गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने इसे मृत घोषित किया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में हेरोइन के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार - Himachal Heroin Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details