रात को बाड़े के सामने सोया युवक सुबह मृत मिला (video etv bharat barmer) बाड़मेर. जिले में मिठीसर बोला गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सेल के एएसपी और बाड़मेर उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
त्वरित अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली ने बताया कि जिले के ग्रामीण पुलिस थाना इलाके में मिठीसर बोला निवासी 25 वर्षीय जामिल खां सोमवार रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर बने पशुओं के बाड़े के आगे सो गया था. मंगलवार सुबह उसकी बहन पशुओं के बाड़े में दूध लेने और जामिल को जागने के लिए पहुंची, लेकिन वह नींद से नहीं जागा. बहन से उसके शरीर को गौर से देखा तो उसके नाक और कान से खून निकल रहा था. उसने भागकर अपने परिजनों को बताया. परिजनों ने युवक को देखा. किसी को उसकी मौत पर यकीन नहीं हुआ. इस पर पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें: संदिग्ध अवस्था में मिला किसान का शव, हत्या या आत्महत्या, पुलिस करेगी जांच
एएसपी अली ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पुलिस टीम पुलिस मौके पर पहुंची है. उन्होंने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. एफएसएल टीम टीम को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल का मौका मुआयना करवाया गया है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. मृतक के शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. यहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है. जल्दी ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
विवाहित था युवक:एएसपी ने बताया कि युवक विवाहित था. उसके दो जुड़वां बच्चे है.उसके कान के नीचे खून जमा हुआ था. नाक से खून बह रहा था. किसी से कोई दुश्मनी की बात नहीं आई है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.