धौलपुर:बीती रात मनियां थाना क्षेत्र के हिनौता चौकी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर घायल हुआ है. घायल को जयपुर रेफर कर दिया.
थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि बाइक सवार दो युवक 23 वर्षीय विवेक पुत्र माता प्रसाद एवं 21 वर्षीय मोनू पुत्र छोटू निवासी सीताराम कॉलोनी आगरा जिले के श्मशाबाद में एक शादी समारोह में जा रहे थे. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हिनौता चौकी गांव के नजदीक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन विवेक ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घायल मोनू की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया है.