राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छत पर सो रहे युवक पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, झुलसने दर्दनाक मौत - youth died due electric current - YOUTH DIED DUE ELECTRIC CURRENT

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से युवक की मौत हो गई. वह छत पर सो रहा था कि पास से गुजर रही लाइन का तार टूटकर उसकी चारपाई पर आ गिरा.

youth died due  electric current
छत पर सो रहे युवक पर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरा, झुलसने दर्दनाक मौत (Photo ETV Bharat Dhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 2, 2024, 3:54 PM IST

धौलपुर: सरमथुरा थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में गुरुवार रात को छत पर सो रहे युवक की हाइट टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. शुक्रवार तड़के जब परिजनों ने छत पर चढ़कर देखा तो होश उड़ गए. हाई टेंशन लाइन का तार युवक के ऊपर पड़ा हुआ था. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि महाराजपुर निवासी 38 वर्षीय भैरो सिंह पुत्र बदन सिंह गुरुवार रात को छत पर सो रहा था. मकान के सामने से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी. रात को डेढ़ बजे इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद तार टूट कर पास ही चारपाई पर सो रहे युवक पर गिर गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें: 6 घंटे बाद मिला पीयूष का शव, नाले के खुले पड़े होल में गिरा था बालक

मृतक के चार बेटी एवं दो बेटे हैं. पुलिस ने शव को सरमथुरा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया है. थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. घटना से डिस्कॉम को अवगत करवा दिया है. मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

10 मीटर दूर सो रहा था, फिर भी तार आकर गिरा: स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक के घर से करीब 10 मीटर की दूरी पर हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी. युवक छत पर सो रहा था, लेकिन इंसुलेटर में ब्लास्ट होने के बाद हाइ टेंशन लाइन का तार उछलकर 10 मीटर दूर सो रहे युवक की चारपाई पर गिर गया. इससे उसकी पल भर में ही मौत हो गई. मृतक भैरों सिंह 6 बच्चों का पिता था.परिवार काफी अभावग्रस्त है. परिजनों ने परिवार के लिए विद्युत निगम से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details