फिरोजाबाद/बरेली :फिरोजाबाद जिले में एक प्रेमी युगल का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि युवक व युवती ने खुदकुशी की है. वहीं, दूसरी ओर बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम को भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक दोनों घटनाओं में प्रेमी जोड़े शादी करना चाहते थे लेकिन परिजन तैयार नहीं थे.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह सिरसागंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक युवक और एक युवती के शव पड़े होने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की. यह दोनों लोग सिरसागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि युवक बीएससी की पढ़ाई करने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था. जबकि युवती युवक के घर के सामने ही रहती थी. पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली है कि इन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों आपस में शादी भी करना चाहते थे. लेकिन, परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं थे. इस बात से खफा होकर दोनों ने जान दे दी है. इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है. जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.