नूंह: जिले के बिछौर थाना क्षेत्र के गांव हाजीपुर गौहेता में बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी है. वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब दंपती अपने खेतों की सिंचाई कर रहे थे. आरोपी 3 हजार रुपए और मोबाइल भी छीनकर फरार हो गए.
नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से आए थे : मृतक महिला के पति इनायत ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ बीती रात खेतों की सिंचाई कर रहे थे. इसी दौरान 4 नकाबपोश बदमाश आए और उन्होंने कहा कि जो भी कुछ भी तुम्हारे पास है, निकाल कर दे दो, इस दौरान आरोपियों ने उनके पास से 3 हजार रुपए और एक मोबाइल छीन लिया.
महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की : इनायत ने आगे बताया कि बाद में आरोपी उनकी पत्नी के पास गए और उन्होंने पत्नी से जेवर निकालने की बात कहने लगे. जब पत्नी के पास कोई जेवर नहीं मिला, तो आरोपियों ने महिला के साथ जबरदस्ती की कोशिश की. उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.