उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में पहले महिला के पैर छुए फिर सम्मोहित कर लूटे सोने के कड़े, CCTV में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर - WOMAN ROBBED AFTER HYPNOTISING HER

महिला रुद्रपुर-काशीपुर फ्लाईओवर से अग्रवाल हॉस्पिटल को जा रही थी, तभी मिले तीन युवक, एक ने पैर छूकर किया सम्मोहित, लाखों के कड़े लूटे

WOMAN ROBBED AFTER HYPNOTISING HER
रुद्रपुर में महिला को सम्मोहित करके लूट (Photo courtesy: CCTV)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 23 hours ago

Updated : 18 hours ago

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर में एक महिला को सम्मोहित कर लाखों रुपए के हाथ के कड़े लूटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में एक युवक महिला को सड़क किनारे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. कुछ युवक अगल-बगल घूमते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.

महिला को सम्मोहित कर सोने के कड़े लूटे: रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को दिन-दहाड़े सम्मोहित कर लाखों रुपए के सोने के कड़े लूटने की घटना हुई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति महिला के पैर छूते हुए नजर आ रहा है. इसके बाद वह महिला को सड़क के किनारे ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

सम्मोहित कर लूटने वाले आरोपियों की तस्वीर CCTV में कैद (Video Courtesy- CCTV TV)

ऐसे बनाया महिला को निशाना: पुलिस को दी गई तहरीर में महिला रामा रानी अरोरा निवासी बिलासपुर रामपुर यूपी ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह रुद्रपुर काशीपुर फ्लाईओवर से अग्रवाल हॉस्पिटल की ओर जा रही थी. तभी उसे तीन युवक मिले, उनमें से एक युवक ने उसके पांव छुए. इसके बाद उसे सम्मोहित कर उसके हाथ में से साढ़े चार तोले के सोने के कड़े लूट लिए.

सीसीटीवी में कैद हुए लुटेरे: महिला की तहरीर के आधार पर जब थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले तो तीनों युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए दिखे. पुलिस टीम अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि एक महिला द्वारा सम्मोहित कर लूट की शिकार होने की तहरीर दी गई है. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. घटना 23 दिसंबर की है.
ये भी पढ़ें: महिला अधिकारी और कर्मचारी को पहले कार में दी लिफ्ट, फिर सम्मोहित करके सब कुछ लूट लिया

Last Updated : 18 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details