उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पशुओं के लिए चारा काटते समय मशीन में करंट आने से महिला की मौत, बिजली के पोल ने ली बैल की जान - Woman got electrocuted

Woman died due to electric shock in Haldwani हल्द्वानी में दो स्थानों पर करंट लगने की घटनाएं हुई हैं. एक घटना में महिला की मौत हो गई. दूसरी घटना में एक बैल को बिजली के खंभे से करंट लग गया और उसकी जान चली गई. लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

electric shock in Haldwani
हल्द्वानी में महिला को करंट लगा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 8:34 AM IST

हल्द्वानी: बरसात के साथ-साथ करंट लगने की भी घटनाएं बढ़ गई हैं. चारा काटने की मशीन में आए करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. इससे महिला के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एक अन्य घटना में बिजली के पोल में करंट दौड़ने से गौवंश की मौत हुई है.

जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर चौम्वाल मोटाहल्दू निवासी कौशल्या (44) पत्नी खीम गिरि गोस्वामी बृहस्पतिवार शाम घर पर लगी चारा काटने वाली मशीन से चारा काट रही थीं. इस दौरान मशीन में करंट दौड़ गया. कौशल्या नंगे पैर थीं, जिससे वह करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं. आनन-फानन उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. महिला की तीन बेटियां और एक बेटा है. महिला के पति खीम गिरि गोरापड़ाव स्थित एक फ्लोर मिल में नौकरी करते हैं. कौशल्या की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा कि कौशल्या देवी पशुपालन कर परिवार की आजीविका चला रही थीं.

वहीं लालकुआं में बिजली के खंबे में करंट दौड़ने से गौवंश बैल की दर्दनाक मौत हुई है. घटना लाइन पास संजय नगर की है. लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है. गनीमत रही कि खंबे की चपेट में कोई इंसान नहीं आया. लोगों का आरोप है कि विद्युत खंबे पर बिजली के तार झूल रहे हैं जिसके चलते हादसा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने विद्युत तार को ठीक किया है.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details