बाड़मेर: जिले में सोमवार सुबह एक महिला की घर के आगे बने टांके से गिरने से मौत हो गई. पानी निकालते समय उसका पैर फिसल गया. इससे यह हादसा हो गया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
रीको थाने के हेड कांस्टेबल केसराराम ने बताया कि क्षेत्र के धन्ने का तला ग्राम पंचायत के दीनपुरा गांव निवासी 50 वर्षीय जमना देवी सोमवार सुबह अपने घर के बने टांके से पानी निकाल रही थी. इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी के टैंक के अंदर गिर गई. हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके बाद महिला को टांके से बाहर निकाल कर परिजन उसे अचेत अवस्था में बाड़मेर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.