कोटा.बोरखेड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान सशस्त्र बल में तैनात एक महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए वसूलने का मुकदमा दर्ज किया है. बोरखेड़ा थाना इलाके के एक व्यक्ति ने थाने में आरएसी की एक महिला कांस्टेबल और हैड कांस्टेबल के खिलाफ लाखों रुपए की वसूली का मामला दर्ज करवाया है. बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि धोखाधड़ी और जबरन वसूली की धाराओं में महिला कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में महिला कांस्टेबल ने भी छेड़छाड़ के आरोप परिवादी पर पहले लगाए हैं. जिसका मुकदमा भी दर्ज है. दोनों मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
7 लाख रुपए की वसूली : थाना अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने दर्ज शिकायत में बताया कि कोरोना के दौरान उनकी जान पहचान महिला कांस्टेबल से हुई थी. इसके दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फोन पर और मैसेज पर लगातार बात होने लगी. कुछ दिनों बाद महिला कांस्टेबल ने उससे कहा कि उन दोनों के बारे में एक हेड कांस्टेबल को पता चल गया है. वह मेरे पति और तुम्हारी पत्नी को सब कुछ बताने की लिए धमका रहा है और चुप रहने के एवज में पैसों की मांग कर रहा है. जिसके बाद पीड़ित ने करीब 7 लाख रुपए कई बार में आरोपी को दिए.