राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कंक्रीट से भरा ट्रक पलटा, ट्रक के नीचे दबने से एक महिला की मौत, एक घायल - woman crushed under a truck - WOMAN CRUSHED UNDER A TRUCK

श्रीगंगानगर के गजसिंहपुर में गुरुवार को एक कंक्रीट से भरा ट्रक नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दौरान वहां से गुजर रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट में आ गईं. इनमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गई.

woman crushed under a truck
ट्रक के नीचे दबने से एक महिला की मौत (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 10:40 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले के गजसिंहपुर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. हादसा कंक्रीट से भरा ट्रक पलटने से हुआ. घायल महिला को इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया है.

गजसिंहपुर थाना के एसएचओ राकेश सांखला ने बताया कि आज सुबह नेशनल हाइवे भारतमाला रोड पर एक कंक्रीट से भरा ट्रक जा रहा था. ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर पलट गया. जैसे ही ट्रक पलटा उसके आगे का हिस्सा अलग हो गया. इसी बीच उधर से गुजर रही दो महिलाएं इस ट्रक की चपेट में आ गई. ट्रक के नीचे बुरी तरह दबने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी महिला बुरी तरह घायल हो गई.

पढ़ें:जोधपुर : ट्रक और बस की भिड़ंत में एक की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने काफी मेहनत के बाद इस महिला को ट्रक के नीचे से निकला और उसे सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. लेकिन इस महिला की हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिए श्रीगंगानगर रेफर किया गया है. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक का आगे का हिस्सा लेकर फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उधर ट्रक चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई है.

पढ़ें:अनूपगढ़ में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, दुर्घटना में दंपती की मौत - couple died in road accident

गजसिंहपुर की निवासी हैं दोनों महिलाएं: गजसिंहपुर थाना पुलिस के एसएचओ राकेश सांखला ने बताया कि दोनों महिलाएं गजसिंहपुर की ही निवासी हैं और वार्ड नंबर 15 की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को सूचना कर दी गई है. हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और काफी देर तक ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details