श्रद्धालुओं की बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर (VIDEO : ETV BHARAT) जयपुर.जिले के आसलपुर गांव में देर रात खाटू श्याम जी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया
थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि जयपुर के जोबनेर-महला सड़क मार्ग पर देर रात को आसलपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे अचानक बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में बस में सवार बच्चों महिला सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें हल्की चोटे आई उन्हें जोबनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बगरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भिजवाया गया. सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना स्थल का मौका मुआयना किया और अस्पताल में घायल यात्रियों का उपचार करवाकर घटना की जानकारी ली.
थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पुलिस थाने में रात को सूचना मिली कि आसलपुर रेलवे स्टेशन फाटक के पास बस को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में कई यात्री घायल हो गए. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायल यात्रियों का जोबनेर और बगरू के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया. वहीं हादसे के बाद मौके से ट्रेलर चालक भी फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने रविवार सुबह बस और ट्रेलर को सड़क मार्ग से हटाकर रास्ता दुरुस्त कराया.
इसे भी पढ़ें :अनियंत्रित होकर नदी में पलटी बस, 42 घायल, रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जाते समय हुआ हादसा - Road Accident in Sirohi
खाटू श्याम जी से दर्शन कर चित्तौड़गढ़ लोट रहे थे : बस में सवार सभी श्रद्धालु खाटू श्याम जी मंदिर से दर्शन कर चित्तौड़गढ़ को लौट रहे थे. इस दौरान रात्रि 11:30 बजे आसलपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी थी. हादसे में बस भी क्षतिग्रस्त हो गई.