हिसार: चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आज सीएम नायब सिंह सैनी ने शिरकत की थी. इस दौरान अपनी लापता बेटी की तलाश के लिए शिकायत लेकर पहुंचे एक व्यक्ति ने पहले तो सीएम से मिलने के लिए प्रशासन से गुजारिश की. जब पुलिस ने उसे आगे जाने से रोका तो उसने वहीं जान देने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया, और बाद में उसे सीएम सैनी से मिलवाया गया.
सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश : दरअसल, एचएयू गेट नंबर चार के पास पीड़ित सुनील अंदर जाकर सीएम से मिलना चाहता था, लेकिन उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. बाद में उसने सुसाइड की कोशिश की तो पुलिस ने उसे समय रहते रोक लिया और सीएम से मिलवाया. आजाद नगर के पीड़ित परिवार के मुखिया सुनील ने सीएम नायाब सिंह को बताया कि उसकी बेटी पिछले कई दिनों से लापता है. पुलिस की ओर से उसकी शिकायत पर सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने उनके मामले में लापरवाही की है. सुनील ने सीएम को बताया कि वे धरने पर भी बैठे थे, लेकिन अभी तक उनकी लड़की का कोई सुराग नहीं लग पाया है. उसकी तलाश की जानी चाहिए. सीएम सैनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही बरतने वाली महिला जांच अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.