उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजब का लैंड फ्रॉड! एक ही जमीन 25 लोगों को बेची, करोड़ों ठगे, DIG के पास पहुंचा मामला - LAND FRAUD HALDWANI

नैनीताल जिले में जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक ही जमीन 25 लोगों को बेच दी गई.

Etv Bharat
भीमतला विधायक राम सिंह कैड़ा ने DIG से की मुलाकात. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 4:38 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 5:39 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में जमीनों की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है. नया मामला नैनीताल जिले से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक व्यक्ति ने एक ही जमीन को 25 लोगों को बेचकर करीब डेढ़ करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की है. धोखाधड़ी का शिकार हुए लोग गुरुवार 5 दिसंबर को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा के साथ डीआईजी कुमाऊं के पास पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई.

जानकारी के मुताबिक जमीन की खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी का मामला हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र का है. भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलाकांडा में रहने वाले 25 लोगों के साथ करीब डेढ़ करोड़ का फर्जीवाड़ा हुआ हैं. भीमतला विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि दीपांशु बेलवाल नाम के व्यक्ति ने 25 लोगों को एक ही जमीन बेच दी.

हल्द्वानी में एक ही जमीन 25 लोगों को बेची (ETV Bharat)

ऐसा हुआ खुलासा: जमीन की रजिस्ट्री के बाद जब लोगों ने दाखिल खारिज करवानी चाही तो पता चला कि भूमि बेचने वाले व्यक्ति के पास उस जमीन का रकवा ही नहीं है. उसने एक ही बड़ी भूमि को अलग-अलग जगह में दिखाकर लोगों को बेचने का काम किया है. इसके बाद ठगी का शिकार हुए लोग भीमतला विधायक राम सिंह कैड़ा के पास पहुंचे और विधायक उन्हें डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत के पास लेकर आए.

भीमतला विधायक राम सिंह कैड़ा ने डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत से पीड़िता को इंसाफ दिलाने के साथ ही उनके रुपए वापस दिलाने और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस मामले में डीआईजी कुमाऊं डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि शिकायत के आधार पर जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा. लोगों के साथ किसी तरह के धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जरूरत पड़े तो आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 5, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details