शिमला: अवैध कब्जे को हटाने गई वन विभाग की टीम के साथ आरोपी द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. यह मामला शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के जुब्बल में पेश आया है. इसकी शिकायत वन विभाग के अधिकारी ने पुलिस को दी है.
वन विभाग के उप वन संरक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. यह मामला जुब्बल के बरतगलु गांव का बताया जा रहा है. हाईकोर्ट के जारी निर्देशों के तहत वन विभाग की टीम जुब्बल के बतरगलु गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने गई थी.सरकारी जमीन पर मोहन लाल नाम के शख्स ने कब्जा कर घर बनाया था.
पुलिस को दी शिकायत में उप वन संरक्षक ने बताया घर को खाली करवाने के लिए वन विभाग की टीम ड्यूटी पर थी."टीम जब घर को खाली करवाने पहुंची तो मोहनलाल ने गैर कानूनी रूप से 200 लोगों को मौके पर एकत्रित कर सरकारी काम में बाधा डाली और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की."