कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पतलीकूहल चौक बाजार में एक व्यक्ति की ठंड लगने के चलते मौत हो गई. वहीं, पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के द्वारा अब मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. मृतक व्यक्ति तिब्बती मूल का रहने वाला था. जो यहां पतली कूहल में रह रहा था.
पतलीकूहल में शराब का सेवन करने की जानकारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो तब तक उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और स्थानीय लोगों के भी बयान दर्ज किए हैं. मृतक व्यक्ति की पहचान टसी उम्र 57 साल पुत्र कोसंग निवासी तिब्बत हाल किराएदार जसविंद्र सिंह पुत्र इंद्र जीत सिंह निवासी जटेहड बिहाल डाकघर कटराई तहसील मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है. पुलिस ने जब अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि उक्त व्यक्ति बीती रात को अपने कमरे में भी नहीं आया था और उसने पतलीकूहल में शराब का भी सेवन किया था. ऐसे में नशे की हालत में वह सड़क के किनारे गिर गया और संभवत ठंड लगने के चलते उसकी मौत हो गई है.