उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने की खुदकुशी, पड़ताल में जुटी पुलिस - RAMNAGAR SUICIDE CASE

रामनगर के पीरूमदारा में एक व्यक्ति के खुदकुशी की है. पुलिस का कहना है कि जांच में तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Ramnagar Suicide Case
घरेलू विवाद में व्यक्ति ने की खुदकुशी (Concept Image)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 9:48 AM IST

रामनगर: विकासखंड रामनगर के पीरूमदारा में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का विवाद हुआ था. जिसके बाद पति ने खुदकुशी कर ली. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है.

पत्नी के साथ हुआ था विवाद:रामनगर के पीरूमदारा में एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने ये खौफनाक कदम उठाया. आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम:रामनगर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि 31 वर्षीय व्यक्ति के खुदकुशी करने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.सके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. कहा कि जांच के बाद जो जानकारी सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि घटना की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
पढ़ें-पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details