गिरिडीहः नक्सली संगठन के नाम पर लेवी की डिमांड करने वालों में एक शख्स को बगोदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स का नाम कैलाश सोरेन है, वह डुमरी थाना क्षेत्र के चिनकरो का रहने वाला है. पुलिस ने सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया है. दूसरी ओर अपराधिक संगठन एनएसपीएम के सदस्य मुजाहिद खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इसको लेकर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया गिरफ्तार शख्स का नक्सली संगठन से किसी तरह का कोई तालुकात नहीं है लेकिन लेवी मांगनें के लिए मुंशी को चिठ्ठी पहुंचाने वाले जो दो शख्स थे उसमें गिरफ्तार शख्स भी शामिल है. बगोदर प्रखंड के खेतको और मडमो पंचायत के बेलियाटांड के बीच खोंगिया नदी में पौने तीन करोड़ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण किया जा रहा है.
1 अगस्त को बगैर नंबर के बाइक पर सवार होकर दो युवक कार्यस्थल पहुंचकर ठेकेदार के मुंशी को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम पर चिठ्ठी थमाते हुए निर्माण कार्य के एवज में लेवी का डिमांड किया था और मिलने के लिए समय और जगह तय किया गया था. हालांकि ठेकेदार पर चिठ्ठी का कोई असर नहीं हुआ था. उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए पूरे मामले की जानकारी दी थी. साथ ही अज्ञात के खिलाफ बगोदर थाना में मामला भी दर्ज कराया था. जिसके आलोक में पुलिस ने मामले की गहराई से छानबीन करते हुए गिरफ्तार शख्स तक पहुंची और फिर उसे दबोच लिया है.