बाड़मेर: जिले में मंगलवार को ट्रेन के एक कोच में लावारिस स्थिति में नवजात शिशु मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर रेल यात्रियों ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने नवजात के परिजनों को इधर-उधर तलाश करने के बाद उसे बाड़मेर के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. जहां इसका उपचार चल रहा है.
बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ऋषिकेश एक्सप्रेस के एक कोच में मंगलवार को लावारिस स्थिति में नवजात शिशु कपड़े में लपेटा हुआ मिला. रोने की आवाज सुनकर ट्रेन यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी. पुलिस ने नवजात के परिजनों की तलाश की. इसके बाद नवजात को जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया है. जहां पर उसका उपचार चल रहा है.