भरतपुर :जिले के जनाना अस्पताल में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को पालना गृह में छोड़ दिया. दोपहर करीब 1:30 बजे पालना गृह की घंटी बजते ही चिकित्सा कर्मचारियों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बच्ची को संभाला.
सर्दी और सांस की समस्या से जूझ रही बच्ची :चिकित्सा जांच में पता चला कि बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी. सर्दी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ चुकी थी और उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु गोयल ने बताया कि बच्ची को तुरंत अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती कराया गया. वहां बच्ची का उपचार जारी है और उसकी स्थिति धीरे-धीरे स्थिर हो रही है.