राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संवेदनाओं का नया आशियाना: अपना घर आश्रम में बेसहारा महिलाओं के लिए 1200 बेड का नया घर तैयार - APNA GHAR ASHRAM IN BHARATPUR

भरतपुर के अपना घर आश्रम ने बेसहारा महिलाओं के लिए 1251 बेड क्षमता वाला नया होम तैयार किया है.

Apna Ghar Ashram in Bharatpur
अपना घर का नया महिला पुनर्वास गृह (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 25, 2025, 4:23 PM IST

भरतपुर:जिले के अपना घर आश्रम ने मानवता की सेवा में एक और मील का पत्थर स्थापित किया है. बेसहारा और असहाय महिलाओं के लिए यहां 1251 बेड क्षमता वाला नया होम तैयार किया गया है, जो न केवल उन्हें एक छत और सुरक्षा प्रदान करेगा, बल्कि उनके जीवन में गरिमा और आत्मनिर्भरता की नई रोशनी भी लाएगा. यह विशाल बिल्डिंग 1.34 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में बनाई गया है और इसकी लागत 14.42 करोड़ रुपए आई है.

18 वार्ड और विशेष सुविधाएं:आश्रम के संस्थापक डॉ. बीएम भारद्वाज ने बताया कि नए होम की डिजाइन महिलाओं की खास जरूरतों को ध्यान में रखकर की गई है. यहां अलग-अलग उम्र, बीमारियों और शारीरिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग 18 वार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ छत और बिस्तर देने की बात नहीं है. हम चाहते हैं कि यहां आने वाली हर महिला को प्यार, देखभाल और वह सम्मान मिले, जो वह अपने परिवार से कभी नहीं पा सकी.

अपना घर आश्रम का विहंगम दृश्य (ETV Bharat Bharatpur)

पढ़ें: मानवता के लिए समर्पण की अद्वितीय गाथा लिख रहा भरतपुर का अपना घर आश्रम, 25 सालों में संवारी 48 हजार जिंदगियां

सेवा में महिलाएं ही साथी: डॉ भारद्वाज ने बताया कि इस नए होम में महिला प्रभुजनों की देखभाल के लिए केवल महिला सेवा साथी होंगी. यह व्यवस्था न केवल महिला प्रभुजनों को सुरक्षित माहौल देगी, बल्कि उनके दिल से जुड़ी तकलीफों को बेहतर तरीके से समझने और साझा करने का माध्यम भी बनेगी. डॉ भारद्वाज ने बताया कि अपना घर आश्रम के इस नए होम में हर वह कोशिश की गई है, जो इसे महिला प्रभुजनों के लिए घर जैसा महसूस कराए. यहां रहने वाली महिलाओं के लिए मनोरंजन, चिकित्सा और भावनात्मक सहयोग की व्यवस्था की गई है.

पुनर्वास गृह, स्वावलंबी बनने की ओर कदम:डॉ भारद्वाज ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इस नए होम में एक पुनर्वास गृह भी तैयार किया गया है. यहां 200 प्रभुजनों को स्वावलंबी बनने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें. यह पहल न केवल उन्हें रोजगार दिलाने में मदद करेगी, बल्कि उनको सशक्त भी बनाएगी.

अपना घर में म​हिलाओं का नया वार्ड (ETV Bharat Bharatpur)

अपना घर का महिला आश्रम एक नजर में

  • 1251 बेड क्षमता
  • 1.34 लाख वर्ग फुट में निर्माण
  • 14.42 करोड़ की लागत
  • 18 वार्ड होंगे भवन में
  • 200 प्रभुजन की क्षमता का पुनर्वास गृह

मानवता का घर:भरतपुर का अपना घर आश्रम सिर्फ एक संस्था नहीं, बल्कि मानवता का मंदिर बन गया है. यहां हर कोई, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, गरीब हो या अमीर, खुद को एक परिवार का हिस्सा महसूस करता है. यह नया होम एक और संदेश देता है कि कोई भी इंसान बेसहारा नहीं है, जब तक मानवता के हाथ उसका सहारा बनने को तैयार हैं. इसके साथ ही आश्रम की क्षमता 7500 प्रभुजन की हो जाएगी. 29 जनवरी से इसमें प्रभुजनों की शिफ्टिंग शुरू कर दी जाएगी और 23 फरवरी को इस भवन का लोकार्पण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details