गिरिडीह: अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में बगोदर पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने माओवादियों से जुड़े एक अपराधी एवं एक चोर को गिरफ्तार किया है. माओवादियों से संबंधित पर्चा/रसीद, चोरी का चांदी की एक चेन सहित दो मोबाइल फोन को पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं.
माओवादी से जुड़े अपराधी का नाम चुन्नीलाल मुर्मु है और वह हजारीबाग जिला के टाटीझरिया थाना अंतर्गत बिसाय गांव का रहने वाला है. बगोदर इलाके के गैड़ा-सोनतुरपी जंगली इलाके में रविवार को शाम में बाइक पर सवार होकर वह घुम रहा था, उसके साथ कुछ अन्य अपराधी भी थे. ये लोग किसी अपराधिक योजना को अंजाम देने के फिराक में था. इसकी गुप्त सूचना गिरिडीह एसपी दीपक शर्मा को मिली. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इन अपराधियों की धर-पकड़ के लिए टीम जुट गई. सोनतुरपी जंगल के पास पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर भाग रहे अपराधियों में एक अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से माओवादियों से संबंधित पर्चा/रसीद व एक मोबाइल जब्त किया गया. पकड़े गए अपराधी माओवादी से जुड़ा हुआ है और उसके द्वारा माओवादियों के नाम पर लेवी वसूलने का काम किया जाता था.