नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा चौक पर सूरजपुर दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. गाड़ी के चालक ने किसी तरह कार से कूद कर अपनी जान बचाई. गाड़ी में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची.
ग्रेटर नोएडा में चलती हौंडा सिटी कार में अचानक लगी आग (ETV BHARAT) कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई
दरअसल, मंगलवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घंटा चौक पर पेट्रोल पंप के पास एक होंडा सिटी सीएनजी कार में अचानक से आग लग गई. कार चालक बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था. उसी समय जब घंटा चौक के पास पहुंचा तो कार से अचानक धुंआ निकलने लगा. कार चालक ने आनन-फानन में कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन तब तक कार धू-धू कर जलने लगी. कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई .
फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंच बुझाई आग
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घंटा चौक सूरजपुर से दादरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक गाड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट को मौके पर रवाना किया गया. पुलिस ने वहां जाकर देखा तो सीएनजी कार में आग लगी हुई थी। जिसे फायर सर्विस यूनिट द्वारा काफी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया है।.इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के शास्त्री पार्क फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान -
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
अचानक से लगी आग के बाद होंडा सिटी धू-धू कर जल गई. जब तक फायर ब्रिगेड वहां पर पहुंची जब तक कार आधे से ज्यादा जल चुकी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया. आग किस कारण से लगी अब तक यह जानकारी नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में सागरपुर फ्लाईओवर पर आग का गोला बनी चलती कार, चालक ने कूद कर बचाई जान