करनाल:जिले में नए साल के पहले ही दिन नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा देखने को मिला. चलती वैगनआर कार में अचानक आग लग गई. दंपति ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कार में लगी CNG किट तक आग नहीं पहुंची, वरना उससे ब्लास्ट होने का खतरा था.
कुरुक्षेत्र के रहने वाले गौरव ने बताया कि वे दोनों पति-पत्नि कुरुक्षेत्र से पानीपत के समालखा स्थित चुलकाना धाम जा रहे थे. इस बीच चिंगारी उठता देख उसने गाड़ी को साइड में लगाया, और देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली. हालांकि आग लगने से कुछ सेकेंड पहले ही वे दोनों कार से निकले.
चलती कार में लगी आग (Etv Bharat) ब्लास्ट होने का डर था:उसने बताया कि कार में CNG किट लगा हुआ था, जिसमें ब्लास्ट होने का खतरा था. इसके चलते सभी गाड़ी से दूर जाकर खड़े हो गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को कॉल किया. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया. CNG सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो हाईवे पर मौजूद दूसरी गाड़ियों को भी नुकसान हो सकता था. उन्होंने सोचा था कि आज साल का पहला दिन है और चुलकाना धाम पर बाबा खाटू श्याम के दर्शन करेंगे, लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें :Watch: चंडीगढ़ में 'आग का गोला' बनी कार, दंपति ने सूझबूझ से बचाई जान
इसे भी पढ़ें :रोहतक में चलती गाड़ी में लगी आग, दो और गाड़ियां भी आई चपेट में, पांचों छात्रों ने कूदकर बचाई जान