जयपुर :जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को टर्मिनल 1 पर आतंकियों ने हमला कर दिया. यात्रियों को बंधक बनाकर आतंकी बिल्डिंग के अंदर घुस गए. आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और एक कार्गो स्टेशन पर एयरपोर्ट स्टाफ को भी बंदी बना लिया. इसके बाद सीआईएसएफ के जवान बम निरोधक दस्ते के साथ मोके पर पहुंचे. पुलिस के साथ एयरपोर्ट सिक्योरिटी की टीम भी पहुंची. एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को बचाने का प्रयास किया. सीआईएसएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. दरअसल, एयरपोर्ट की सुरक्षा जांचने के लिए एजेंसियों की ओर से ये मॉक ड्रिल की गई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने एयरपोर्ट में घुसे आतंकियों को मार गिराया.
चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर समय-समय पर प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल की जाती है. बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर सुरक्षा जांचने के लिए मॉक ड्रिल की गई. जयपुर एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और दहशत का माहौल बन गया. तीन आतंकवादी एयरपोर्ट के अंदर घुस गए. दो आतंकवादी डिपार्चर एरिया में पहुंच गए. वहीं, एक आतंकवादी ने कार्गो स्टेशन पर एयरपोर्ट स्टाफ को बंदी बना लिया.