खैरथल.मुंडावर उपखंड की भुनगड़ा अहीर ग्राम पंचायत के सानोली गांव की पहाड़ी क्षेत्र में आग लग गई. आग पहाड़ी की चोटी में लगी है. इससे वहां वन संपदा जलकर राख हो गई. आग की सूचना पर पटवारी अजीत सिंह यादव, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव और ग्राम विकास अधिकारी सीमा चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. वन कर्मचारियों व ग्रामीणों ने पेड़ की टहनियों से आग को बुझाने का प्रयास किया. परन्तु आग नियंत्रण से दूर होने से मूक दर्शक बने रहे.
दरअसल, आग की शुरुआत नीमराणा पहाड़ी एरिया से हुई. वहां के औद्योगिक इकाइयों से निकले अपशिष्ट में आग लगी, जो बुधवार शाम तक फैलते फैलते कोलीला व काठ का माजरा पहाड़ी एरिया में पहुंच गई. हवा के तेज झोंकों के कारण यह सानोली के घोड़ा घाटी व लाल पहाड़ी एरिया तक आ पहुंची. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन पहाड़ी एरिया होने के कारण दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि नीमराणा एरिया के कोलीला व काठ का माजरा गांव की ओर लगी आग को काबू में पा लिया गया.