नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी और शॉर्ट सर्किट से आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ताजा मामला रविवार को मुंडका औद्योगिक इलाके से सामने आया है. यहां गद्दे की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं. फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
दरअसल, जिस फैक्ट्री में आग लगी है वह चार मंजिला है. इस आग की घटना में किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. दिल्ली फायर सर्विस ने जानकारी देते हुए बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर 35 फायर टेंडर भेजे गए. वहीं, लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि, माना जा रहा है कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी है.