उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बागपत में अवैध टायर स्क्रैप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पहले भी जारी किया गया नोटिस, शाॅर्ट सर्किट की आशंका - Baghpat News - BAGHPAT NEWS

यूपी के बागपत में बुधवार को बहोला चौकी के पास स्थित एक अवैध टायर स्क्रैप (TIRE SCRAP FACTORY IN BAGHPAT) फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है.

टायर स्क्रैप फैक्ट्री में लगी भीषण आग
टायर स्क्रैप फैक्ट्री में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 1:16 PM IST

बागपत : जिले के बड़ौत क्षेत्र में बहोला चौकी के पास स्थित एक अवैध टायर स्क्रैप फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन दमकल विभाग ने शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है.

जानकारी देते सीएफओ अमरेंद्र सिंह (Video credit: ETV Bharat)

सीएफओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि दरअसल, बहोला चौकी के पास अवैध रूप से चल रही टायर स्क्रैप फैक्ट्री में आग लगने से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई. दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. दमकल अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. लोगों का कहना है कि शाॅर्ट सर्किट से आग लगी है.

सीएफओ अमरेंद्र सिंह ने बताया कि टायर के स्क्रैप की फैक्ट्री पिछले काफी दिनों से बंद चल रही है. लगभग 5:39 पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो ही मिनट के अंदर दो गाड़ियां बड़ौत स्टेशन से और एक बागपत से रवाना की गई थीं. दीपावली के बाद उसमें तेल वगैरह निकालने का काम होता है. उसमें पहले से नोटिस भी दिया गया है, फिलहाल उसकी एनओसी नहीं है तो अवैध ही मानी जाएगी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बता रहे हैं लोग, बॉयलर नहीं फटा है. कोई जनहानि नहीं हुई है. टायर फैक्ट्री में लगी आग बुझा दी गई है, स्थिति कंट्रोल में है,

यह भी पढ़ें : लखनऊ में कबाड़ मंडी में आग लगने से लाखों का नुकसान, क्षेत्रीय लोगों ने कही यह बात

यह भी पढ़ें : WATCH: मेरठ के दवाई और सर्जिकल आइटम गोदाम में लगी भीषण आग - FIRE IN SURGICAL WAREHOUSE

ABOUT THE AUTHOR

...view details