दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अवैध कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, नजदीक के अस्पताल तक पहुंची लपटें - Fire in Ware house in Ghaziabad - FIRE IN WARE HOUSE IN GHAZIABAD

Fire in Ware house in Ghaziabad: गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में एक अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. ये आग इतनी भयंकर थी कि फायर विभाग ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Ghaziabad fire in warehouse
गाजियाबाद

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 20, 2024, 9:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी में अस्पताल के नजदीक एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से इलाके में काफी अफरा तफरा का माहौल देखा गया. पूरे इलाके में धुआं होने से आस-पास के लोगों को काफी दिक्कत हुई. बताया जा रहा है कि कबाड़ का गोदाम अवैध रूप से बनाया गया था. स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

दमकल विभाग को मौके पर सूचित किया गया.जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची. मौके पर आग बुझाने का काम किया गया. पास में ही हॉस्पिटल होने की वजह से चिंता और ज्यादा बढ़ गई थी. इसलिए नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई. 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग लगने के कारण अभी साफ नहीं हो पाए हैं. माना जा रहा है कि किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि दमकल विभाग ये भी जांच करेगा कि आग लगने का कोई और कारण तो नहीं है.

खोड़ा इलाके में पहले भी कबाड़ के गोदाम में आग लग चुकी है. ये कबाड़ के गोदाम आमतौर पर अवैध रूप से चलाए जाते हैं. रिहायशी इलाके में कबाड़ के गोदाम बनाने की इजाजत नहीं होती है. लेकिन फिर भी इस तरह के गोदाम चोरी छुपे चलाए जाते हैं. इस तरह के कबाड़ के गोदाम कहीं ना कहीं लोगों के लिए मुश्किल का कारण बनते हैं. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अगर यह आग फैल जाती तो आसपास के हिस्से को भी नुकसान पहुंचा सकती थी. धुआं काफी ज्यादा होने की वजह से अस्पताल में मौजूद लोगों को भी परेशानी हो सकती थी. हालांकि दमकल विभाग ने कड़ी मेहनत के बाद आग को फैलने से रोक दिया. सुबह करीब 7 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया. फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें-क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से खुद केजरीवाल ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें-दिल्ली में 19 अप्रैल को रहा साल का सबसे गर्म दिन, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

ABOUT THE AUTHOR

...view details