राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा - dead body found at Railway track - DEAD BODY FOUND AT RAILWAY TRACK

अलवर के राजगढ़ में टहला फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

Man died after hit by goods train
मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 3:58 PM IST

Updated : Jul 3, 2024, 6:27 PM IST

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत (ETV Bharat Alwar)

अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे स्थित टहला फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से बुधवार सुबह 3 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से एक व्यक्ति ने स्टेशन पर सूचना दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी व जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

जीआरपी थाना अलवर के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर राजगढ़ ने सूचना दी कि मालगाड़ी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान कुंडला निवासी रामनिवास मीणा के रूप में हुई. मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक ट्रक चलने का काम करता है. घटनास्थल से शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पढ़ें:किशनगढ़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौत - Two died in train accident

हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को मृतक के भाई बनवारी लाल मीणा ने रिपोर्ट दी. जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने पुलिस को कहा कि रात 12 बजे तक रामनिवास से परिजनों की बातचीत हुई थी. घर में किसी तरह का तनाव भी नहीं है, जिसके चलते वह इस तरह का कदम उठाने को मजबूर हो. सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद परिजनों को सब सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jul 3, 2024, 6:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details