अलवर. जिले के राजगढ़ कस्बे स्थित टहला फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से बुधवार सुबह 3 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद मौके से एक व्यक्ति ने स्टेशन पर सूचना दी. इसके बाद रेलवे अधिकारी व जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
जीआरपी थाना अलवर के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर राजगढ़ ने सूचना दी कि मालगाड़ी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक की पहचान कुंडला निवासी रामनिवास मीणा के रूप में हुई. मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. परिजनों ने बताया कि मृतक ट्रक चलने का काम करता है. घटनास्थल से शव को राजगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. सुबह पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया.