पुलिसकर्मी पर शख्स ने लगाए मारपीट के आरोप (ETV Bharat) मंडी: पुलिसकर्मी द्वारा शहर में एक शख्स को चौकी में बुलाकर मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि गाड़ी सड़क पर पार्क करने को लेकर पहले उसके साथ पुलिसकर्मी ने बदसलूकी की और बाद में चौकी में बुलाकर मारपीट की गई.
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा"मारपीट के अलावा उसके साथ गाली-गलौज की गई और विरोध करने पर उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया." मामला मंडी शहर से जुड़ा है और शहर चौकी प्रभारी पर ये आरोप लगे हैं.
पुलिसकर्मी और पीड़ित शख्स के बीच गाड़ी की रॉन्ग पार्किंग को लेकर बहस हुई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. शहर में हुई इस घटना के बाद मामला अब एसपी मंडी के पास पहुंच चुका है.
पीड़ित पवन ठाकुर ने बताया "वह पैलेस कॉलोनी मंडी का स्थाई निवासी है. बीते रोज दोपहर के समय वह जेल रोड में अपने भाई को टिफिन देने के लिए सड़क पर थोड़ी देर के लिए सड़क किनारे गाड़ी पार्क करके रूका था.
इसी दौरान वहां पर सिटी पुलिस चौकी प्रभारी व एक अन्य पुलिस का जवान आया और गाड़ी रॉन्ग जगह पार्क करने को लेकर दुर्व्यवहार करने लगे."एसपी मंडी को दी गई शिकायत में पवन ठाकुर ने बताया"उसके साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया और गालियां निकाली. इसके साथ ही वीडियो बनाने पर फोन भी तोड़ दिया."
पीड़ित ने बताया"उसी की गाड़ी को चलाकर पुलिसकर्मी मुझे चौकी ले गए. यहां उसके साथ जमकर मारपीट की गई और डरा धमका कर माफीनामा लिखवाया गया." पीड़ित ने सिटी पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार पर ये आरोप लगाए लगाए हैं. पीड़ित ने कहा फिलहाल एसपी से चौकी प्रभारी की शिकायत की गई है अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा. वहीं, जब इस बारे में एसपी मंडी साक्षी वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया"मामले में जांच की जाएगी और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें:शराब के नशे में प्रवासी मजदूर ने पुलिस को किया फोन, कहा- तेंदुए ने मेरे साथियों को उतार दिया मौत के घाट