मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के एक सरकारी स्कूल में नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना सामने आई है. मंडी जिला के जोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के मुख्य शिक्षक पर स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने के संगीन आरोप लगे हैं. जोगेंद्रनगर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है और आरोपी मुख्य शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोप है कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा की चार छात्राओं के साथ मुख्य शिक्षक ने छेड़छाड़ की है.
डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी दी. डीएसपी ने कहा, "51 साल के मुख्य शिक्षक पर नाबालिग चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की है. वहीं, कोर्ट में पीड़ित छात्राओं के ब्यान दर्ज किए जाएंगे. वहीं, आरोपी मुख्य शिक्षक को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी".
जानकारी के अनुसारजोगेंद्रनगर के लडभड़ोल क्षेत्र के जिस सरकारी स्कूल में चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप मुख्य शिक्षक पर लगे हैं, वह दिसंबर 2021 से स्कूल में तैनात है और 2023 से नाबालिग छात्राओं के साथ इस जघन्य अपराध को अंजाम दे रहा था. इसकी जानकारी अभिभावकों को भी नहीं थी. वहीं, खौफ के चलते नाबालिग छात्राएं भी आपबीती को जब नहीं बता पाई तो इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर पर मिलने के बाद जिला बाल संरक्षण विभाग ने स्कूल में दबिश देकर पहले पीड़ित छात्राओं और उनके अभिभावकों के ब्यान कलमबद्ध कर जानकारी जुटाई और इस अपराध का पर्दाफाश किया.
पुलिस और चाइल्ड लाइन से मिली जानकारी के अनुसार चौथी और पांचवीं कक्षा की दो छात्राओं से छेड़छाड़ के अलावा छठी कक्षा में प्रवेश कर चुकी दो अन्य छात्राओं से भी आरोपी मुख्य शिक्षक ने कई बार छेड़छाड़ की. अब आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त में आया है. वहीं, इसी स्कूल की अन्य छात्राओं से भी पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई है. बता दें कि आरोपी मुख्य शिक्षक मंडी जिला के बल्ह, गोहर, जंजैहली में भी अपनी सेवाएं दे चुका है. ऐसे में और कितनी छात्राओं से छेड़छाड़ हुई है, पुलिस इसकी भी जांच करेगी.
ये भी पढ़ें:मनाली में युवक से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद, तरनतारन का रहने वाला है आरोपी