अनूपगढ़. जिले के रायसिंहनगर में युवक-युवतियों के एक गिरोह ने सोशल मीडिया पर प्यार के जाल में फंसाकर एक युवक से 52 लाख रुपए ठग लिए. अब पीड़ित युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. यह गिरोह इस युवक को 8 महीनों से ब्लैकमेल कर रहा था.
अनूपगढ़ एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि जिले के रायसिंहनगर में युवक-युवतियों का एक गिरोह सक्रिय है जो लोगों को ब्लैकमेल करता है और रुपए ऐंठ लेता है. उन्होंने बताया कि इस गिरोह की महक नाम की युवती ने शहर के एक डांस एकेडमी के युवा संचालक को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और बातें करना शुरू की. धीरे—धीरे इस युवती ने युवक को अपने प्यार के जाल में फंसाया और संबंध आगे बढ़ाने की बात कही. पीड़ित युवक ने बताया कि उसने कुछ समय महक से बात नहीं की तो एक दिन महक का कॉल आया और उसने घर आने और रेप का झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगी.